प्रसिद्ध ब्रह्मदेव स्थान गंडा में वार्षिक पुजा संपन्न
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडा गांव स्थित बाबा ब्रह्मदेव स्थान में आयोजित वार्षिकोत्सव पुजा कोविड 19 का पालन करते हुए हजारों बकरों की बलि के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया है । इस पुजा को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिए चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा एवं एस० एस० बी० के डिप्टी कमांडेंट श्री पी० के० मंडल अपने दर्जनों जवानों के साथ पुजा की समाप्ति तक डटे रहे । श्रधालुओं द्वारा लाया गया सेंकड़ों बोरी धुप को हवन कुंड में जलाया गया । दुर दराज आये श्रद्धालुओं द्वारा तकरीबन पांच हजार से अधिक बकरों की बलि चढ़ाई गई । दो दिवसीय आयोजित इस वार्षिक पुजा के प्रथम दिन सोमवार को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा ब्रह्मदेव का पुजा अर्चना कर मिन्नतें मांगी , तथा पुजारी द्वारा संकल्पित सेंकड़ों की संख्या में ध्वजारोहण मंदिर परिसर में किया गया । मंदिर के भगत सह कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ यादव के अनुसार पिछले 50 वर्षों पूर्व से लगातार उनके ही पिताजी व दादाजी के द्वारा मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है । बताया जाता है कि बाबा ब्रह्मदेव से जो भी प्राणी सच्चे मन से मिन्नतें मांगती है बाबा उनकी मुरादें अवश्य ही पूरी करते हैं , जिस कारण दिन प्रतिदिन बाबा की महिमा दुर दुर तक लगातार फैलती जा रही है । इस पुजा में मैले का भी आयोजन किया गया जिसमें मीणा बाजार , मिनी तारामांची के साथ साथ बड़ी संख्या में मिष्टान्न आदि की दुकानें सजाई गई थी । मैले में उमड़ी भीड़ की सहायता के लिए मंदिर समिति का गठन किया गया , जिसमें कुल 110 सदस्यों ने पुरे मैले का निगरानी करते रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!