Breaking News

एक ही रात दो घरों में चोरी, एक लाख से अधिक की संपत्ति ले भागा चोर


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सोनो थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत श्याम पेरा गांव में बिति बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ दो घरों का ताला तोड़कर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुराकर भाग निकला । श्याम पेरा गांव निवासी गोरीशंकर मंडल ने बताया कि हमारे घर के सभी सदस्य एक रिश्तेदार के यहां सामुहिक कार्यक्रम में गये थे , घर पर मुझे अकेला पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया वहीं मुकेश मंडल के अनुसार वे सभी घर के अंदर सोये हुए थे।

 तभी अचानक अज्ञात चोरों ने घर में लगे सभी ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और घर के अंदर रखा गोदरेज , बक्सा आदि को तोड़कर सोने एवं चांदी की जेवरात , बर्तन , नगदी , नये नये कपड़े आदि सहित कुल डेढ़ लाख रुपए मुल्य की संपत्ति चुराकर भाग निकला । चोरी की सुचना पाकर अपने सैफ बलों के साथ मौके पर पहुंची सोनो थाना अध्यक्ष मो० अब्दुल हलीम ने जांच पड़ताल करते हुए चोरी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा अविलंब चोरों को पकड़ने एवं चोरी गए सामानों को उपलब्ध कराने का आश्वासन गृह स्वामी को दिये । मौके पर उपस्थित पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि श्याम पेरा गांव में आज से पुर्व कभी चोरी नहीं हुई है , चोरों द्वारा किया गया इस की है ।

 चोरी गए सामानों में गोरीशंकर मंडल के घर से चांदी का पहुंची दो जोड़ा , लोकेट दो जोड़ा , पायल दो जोड़ा , नगदी पांच हजार रुपए , कांसे व पीतल का बर्तन तथा नये नये कपड़े शामिल थे , वहीं मुकेश मंडल के घर से सोने की कानबाली एक जोड़ा एवं सोने की चैन एक पीस , चांदी का बाला एक जोड़ा एवं पायल एक जोड़ा तथा कांसा व पीतल का बर्तन एवं नये नये कपड़े शामिल थे ।‌ ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने सिर्फ किमती सामानों पर ही अपना की सफाई की हे , जिससे ऐसा अनुभव होता है कि चोर आसपास का ही है । उन्होंने बताया कि यदि चोर बाहर का होता तो अन्य सामानों पर भी हाथ डालता ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!