वार्ड नंबर सात पर सचिव का चुनाव दीपक कुमार बने वार्ड सचिव
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना आदि का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत राज दहियारी के वार्ड नंबर सात के लिए वार्ड सचिव का चुनाव सोमवार को मिडील स्कूल बटिया के प्रांगण में वार्ड सदस्य लुटन राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षक अवधैश कुमार शर्मा एवं पर्यवेक्षिका पुजा कुमारी तथा कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में शांति पुर्वक एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराया गया । तीन घंटे तक चली मतदान में कुल 262 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया । वार्ड सचिव का पद के कुल चार लोगों ने दावेदारी पेश की ।
जिसमे दीपक कुमार को 88 मत , बिशुनदेव सिंह को 71 मत , मिथुन राना को 65 मत एवं दिनेश साह को 38 मत प्राप्त हुए । इस चुनाव में दिपक कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिशुनदेव सिंह से 17 मतों की बढ़त बनाकर चुनाव जीत गए । मौके पर लल्लू कुमार बरनवाल , आशीष बरनवाल , बिनोद बरनवाल , अभिषेक बरनवाल , रोहित बरनवाल , निखिल बरनवाल आदि लोग मौजूद थे । ज्ञात हो कि दीपक कुमार की जीत पर बटिया बरनवाल समाज के दर्जनों लोगों ने दीपक कुमार को वार्ड सचिव बनने पर बधाई दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!