क्रिकेट का खेल अति लोकप्रिय फीता काटकर किया गया उद्घाटन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- टिहिया गांव स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह राजपुताना स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन
खैरा प्रखंड के टिहिया दिनारी गांव स्थित खेल के मैदान में राजपुताना क्रिकेट क्लब द्वारा सुपर द्वादश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने फीता काटकर एवं बैटिंग कर किया । ज्ञात हो कि उक्त टूर्नामेंट में कुल 12 टीम भाग ले रही है एवं सभी मैच 12 ओवर का खेला जाएगा । आज की मैच में चुआं बनाम बाँझोलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया , जिसमे चुआं की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट गँवाकर 86 रन का स्कोर खड़ा किया । जवाबी कार्रवाई में बाँझोलिया की टीम खेलते हुए 79 रन पर पूरी टीम धरासाई हो गयी । जिसमे मेन ऑफ मैच का खिताब चुआं के खिलाड़ी को बेहतरीन खेल के आधार पर मो० राहत को दिया गया । जिसे मुख्य अतिथि बिकास प्रसाद सिंह के हाथों मेन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया । जबदस्त खेल दिखाते हुए दोनों टीमो का खिलाड़ी मैच देख रहे सैंकड़ो ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया गया । उपस्थित युवाओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि यह खेल आज बैहद लोकप्रिय होता जा रहा हे जिसमे लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट मैच हो रहा है , जिसका सीधा मतलब है बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट का मनोरंजन ग्रामीणों को मिलता है ।
इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा कि अगर आप सभी युवा वर्ग के लोग क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और अब तो बिहार को क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया ने मान्यता भी दे दिया है । आप सब अपने हुनर को मनोरंजन के साथ व्यावसायिक दृष्टिकौन अपनाकर इसे अपना मंजिल बनाने को दृढ़संकलित हों तभी कामयाबी मिलेगी । उद्घाटन मैच में श्री सिंह के अलावे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय नारायण सिंह , बालमुकुंद सिंह , समाजसेवी पंकज सिंह , पंचा सिंह , सौरभ कुमार , सुमंत सिंह , पूर्व भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र पासवान , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में खेल दर्शक उपस्थित थे !
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!