Breaking News

चरका पत्थर वार्ड संख्या नौ पर सचिव का चुनाव, दिनेश बरनवाल चयनित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नली नल जल योजना का क्रियान्वयन हेतु प्रबंधन समिति का गठन को लेकर लाली लैवाड़ पंचायत वार्ड नंबर 09 पर प्रखंड मुख्यालय सोनो से आई प्रवेक्षिका प्रियंका कुमारी एवं लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव की उपस्थिति एवं वार्ड सदस्य अशोक सिंह की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन गुरुवार को मध्य विद्यालय चरका पत्थर के प्रांगण में आयोजित किया गया । आयोजित इस सभा में कुल दो लोगों ने वार्ड सचिव के लिए प्रस्ताव रखा । जिसमे संतोष रविदास की पत्नी गायत्री देवी एवं दिनेश बरनवाल शामिल थे । इस आम सभा में उपस्थित तकरीबन 230 ग्रामीणों में 200 से अधिक लोगों ने दिनेश बरनवाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया । जबकी गायत्री देवी के पक्ष में केवल मात्र 30 लोग ही शामिल थे । लिहाजा सर्व सम्मति से दिनेश बरनवाल को वार्ड सचिव पद के लिए चयनित किया गया । दिनेश बरनवाल को वार्ड सचिव की घोषणा पर ग्रामीणों ने श्री बरनवाल को फुल माला पहनाकर एवं गुलाल लगाकर उनका भव्य स्वागत किया गया । मौके पर चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा , मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव , आठ नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य अर्जुन रविदास , नौ नंबर से पंच तुलसी यादव के अलावा दर्जनों गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!