नदी में गिरी कार एक व्यक्ति की मौत।
मुजफ्फरपुर: मिली जानकारी के अनुसार मनियारी थाना क्षेत्र के ग्राम किनारु पुल के निकट साईकिल सवार को बचाने के क्रम एक कार नदी में जा गिरी।
महेंद्र मांझी सैदपुर रजौली दौलतपुर देवरिया पंचायत निवासी एवं बर्जित कुमार बासदेवपुर निवासी अपने रिश्तेदार कुढ़नी प्रखंड के ग्राम किनारू से लौटने के दौरान एक साईकिल सवार को बचाने के कर्म में शिधा नदी में जा कर पलट गई जिससे महेंद्र मांझी की मौत हो गई एवं बर्जीत कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं जख्मी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!