नहीं रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर, राष्ट्रपति और पीएम ने दी ट्वीट कर श्रद्धांजलि
रिपोर्ट सुजीत कुमार चंद्रवंशी
न्यू दिल्ली: भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार सुबह अंतिम सांस ली। पिछले 29 दिनों से वो कोरोना से जंग लड़ रही थीं। देश के कोने-कोने में लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने के लिए यज्ञ किए गए, लेकिन फिर भी स्वर कोकिला जिंदगी की जंग जीत न सकीं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि
मुझे मेरा यह सम्मान माना जाता है कि मुझे हमेशा लता दीदी से बहुत प्यार मिला है।उसके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी।लता दीदी के निधन पर मैं अपने साथी भारतीयों के साथ शोक मनाता हूं।उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की।ओम शांती
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दिया श्रद्धांजलि
लातजी का निधन मेरे लिए दिल टूटने वाला है, क्योंकि यह दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए है।अपने विशाल गीतों में, भारत के सौंदर्य और सार को दर्शाने वाली पीढ़ियों को अपने अंतर्भावों की अभिव्यक्ति मिली.भारत रत्न, लातजी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी। #राष्ट्रपति
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!