Breaking News

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों के साथ कि गई।


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार

दावथ (रोहतास) शनिवार के दिन पूरे प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की।


 बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,विदाई समारोह,नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह जगह देखा गया। इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया। जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल, अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ, तथा और कई शैक्षणिक संस्थानों में बच्चो के द्वारा मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!