वार्ड सभा का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा(रोहतास)प्रखंड के नोनसारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर पंचायत नोनसारी के वार्ड नम्बर पांच के लिए पंचायत राज पदाधिकारी के पत्रांक 87 दिनांक 29/02/2022 के निर्गत पत्र के आलोक में वार्ड सचिव सहित वार्ड प्रबंधन एव क्रियान्वयन समिति का पुनर्गठन हेतु वार्ड सभा आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य कुसुम देवी ने किया।वार्ड सभा में उपस्थित आम जनता के द्वारा बहुमत के आधार सदस्य के चयन के बाद सर्व सम्मति से निर्वरोध रूप से अयोध्या सिंह को सदस्य सचिव के रूप के चयन किया गया।इस मौके पर नोनसारी पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान सहित सैकड़ों में वार्ड 5 की जनता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!