Breaking News

राजस्थान सरकार के तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना की घोषणा करें नीतीश सरकार:- डॉ गणेश शंकर पाण्डेय


रिपोर्ट मंटु कुमार रोहतास बिहार

राजस्थान सरकार के तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना की घोषणा शीघ्र करें नीतीश सरकार। उक्त बातें नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना को समाप्त करना अन्याय है। जिसे सरकारी कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बंद पुरानी पेंशन योजना को चालू करने के लिए राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा करके सरकारी कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है, सरकारी कर्मचारी सरकार को भी सुरक्षित करेगें। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे राजनेताओं के साथ साथ, सांसद, विधान पार्षद, विधायक आदि के पेंशन को चालू रखकर सरकारी कर्मचारियों के पेंशन योजना को रद्द करना तत्कालीन सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना किसी भी सरकारी कर्मचारियों के द्वारा 60 बर्ष तक की गई सेवा के एवज में शेष जीवन यापन करने की सहायता राशि है।इसे समाप्त करना अन्याय व पाप है। सरकारी कर्मचारियों के पेंशन को समाप्त करने वाले को ईश्वर कभी माफ़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार भी राजस्थान के तर्ज पर बन्द पेंशन योजना को चालू कर अपने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करें, ताकि कर्मचारी भी सरकार के भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!