Breaking News

कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों को टीका और मास्क लगाना है जरूरी: विनोद


पिपराही शिवहर संवाददाता हरिकांत गुप्ता की रिपोर्ट

टीके की दूसरी डोज लेने वाले 3 लाभार्थी को सम्मानित किया गया LED टीवी, केयर इंडिया के सहयोग से DDC के कार्यालय कक्ष में जिला स्तर पर लकी ड्रा निकालकर कोरोना की दूसरी डोज समय पर लगवाने वाले तीन विजेताओं को विनोद दुहान द्वारा LED टीवी देकर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार जीतने वाले भाग्यशाली विजेताओं में निभा कुमारी उकनी चमनपुर शिवहर, सुनैना देवी खैरापहाड़ी शिवहर, मखिया देवी औरा तरियानी से शामिल थे DDC विनोद दुहान द्वारा तीनों विजेताओं को टीवी देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रखंड स्तर पर लॉटरी में निकले विजेताओं को सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर विनोद दुहान ने कहा कि कोरोना का टीका के सभी डोज समय पर लेना अनिवार्य है टिका ही कोरोना महामारी से बचाव है समय पर कोरोना टीका लगवाने वाले के लिए सरकार ने पुरस्कार योजना चलाई है जिसके तहत इन लोगों को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!