Breaking News

डीएम ऑफिस, डीडीसी आवास ,एसडीएम आवास का बिजली बिल लाखों में बकाया


शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट

शिवहर शिवहर जिले में बिजली विभाग बकाया वसूलने के लिए रोजाना दर्जनों लोगों को बिजली काट रही है तथा बिजली बिल वसूली को लेकर अभियान चलाया हुआ है। बिजली विभाग बिजली बिल वसूलने के लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है।बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार शिवहर डीएम ऑफिस के यहां 2,63,766 रुपये, डीडीसी आवास के यहां 2,71,735 रुपैया, एसडीएम आवास के यहां 2,46,918 का बकाया बिल है।बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया है कि सर्किट हाउस के यहां 7,23,745 रुपए बकाया है। पीएचइडी ऑफिस में 6,13,749 रुपए तो पीएचइडी पानी टंकी पिपराही के यहां 4,87,665 रुपए का बकाया है।जिला निबंधन परामर्श केंद्र के यहां 3,66,094 बकाया है। तो एएनएम स्कूल के यहां 3,59,013 बकाया है। जबकि मंडल कारा शिवहर के यहां 9 लाख रुपए का बिल बकाया है। कोई सीओ स्टॉफ बिल्डिंग शिवहर के यहां 3,25,824 बकाया है। जबकि कोऑर्डिनेटर प्रखंड संसाधन केंद्र शिवहर के यहां 2,93,751 बकाया है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के यहां हाई मास्क एवं स्ट्रीट लाइट एवं अन्य बिल के तहत तीन बिल क्रमश:64 लाख, 48 लाख एवं 48 लाख रुपए का विद्युत बिल बकाया है।विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर ने बताया है कि शिवहर जिले में 89632 कंज्यूमर है, जनवरी माह में महज 10600 विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा 3 करोड़ 42 लाख रुपये का बिल जमा किया गया है । जबकि अभी भी 38000 विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं जो 1 अप्रैल 2021 से बिजली बिल जमा नहीं किया है।उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपना अपना बिजली बिल समय पर जमा करा दें अन्यथा विभाग बिजली काटने पर मजबूर होगी।और कानूनी कार्रवाई अलग से होगी।लोगों का मानना है कि बिजली विभाग आम जनता से बिजली काट कर बिजली के बकाया बिल वसूल रही है ऐसे में प्रशासनिक महाकामा से इतनी मोटी रकम बिल कैसे वसुलेगी यह संशय का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!