दूसरे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा सम्पन्न
सीतामढ़ी ब्यूरो दीपक पटेल की रिपोर्ट
आज दूसरे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा सम्पन्न।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रथम पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 7539 थी, जिसमें उपस्थित 7364 अनुपस्थित 175 रहे। एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्काषित किया गया।दूसरी पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 18423 थी,जिसमें उपस्थित 18014 अनुपस्थित 409 रहे। आज सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर लगातार परीक्षा की जायजा ले रहे थे। सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। प्रति तीन केंद्र पर एक उड़नदस्ता दल प्रतिनियुक्त किये गए है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!