आज चौथे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा संपन्न
सीतामढ़ी से दीपक पटेल की रिपोर्ट
आज चौथे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा सम्पन्न।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रथम पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 10352 थी, जिसमें उपस्थित 10099 अनुपस्थित 253 रहे। एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्काषित किया गया।दूसरी पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 17373 थी,जिसमें उपस्थित 16986 अनुपस्थित 387 रहे। आज सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर लगातार परीक्षा की जायजा ले रहे थे। सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। प्रति तीन केंद्र पर एक उड़नदस्ता दल प्रतिनियुक्त किये गए है।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। हमेशा कोरोना गाइडलाइन का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!