Breaking News

उन्नाव: शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई अंतिम विदाई


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

जिलाधिकारी उन्नाव पुलिस अधीक्षक उन्नाव ,पुलिस अधीक्षक UP 112, अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अपराध/ ट्रैफिक व क्षेत्राधिकारी लाइन तथा पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा ।

1. हे0का0 चालक कृष्णेन्द्र कुमार पीएनओ 062560102 नि0 ग्राम व पोस्ट जैनपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात 

2. म0आ0 रीता कुशवाहा पीएनओ 162423088 नि0 ग्राम टिपटिया पोस्ट असालतगंज थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात 

3. म0आ0 शशिकला यादव पीएनओ 182730580 नि0 ग्राम करहा पोस्ट मऊ थाना महोम्मदाबाद जनपद मऊ , जिनका कल दिनांक 04.02.2022 को सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, के पार्थिव शरीरों पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी तथा सेरेमोनियल गार्ड द्वारा शोक सलामी दी गयी ।तत्पश्चात तीनों पार्थिव शरीरों को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्ड के परिजनों के साथ निज निवास के लिए रवाना किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!