Breaking News

आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह व थाना मौरावां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम जनवारन खेडा, चित्ताखेड़ा व ग्राम सरैयां की साप्ताहिक बाजार में दबिश दी, दबिश के दौरान लगभग 180 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 01अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर लगभग 10 कुन्तल लहन व 3 भट्टी नष्ट की गयी।

 दबिश के दौरान गंगा देई पत्नी रामकिशुन निवासी जनवारन खेड़ा, को शराब बनाते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। 

 इसके बाद तहसील बीघापुर के संदिग्ध ग्राम तिवरिया व नेवती में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 135 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किये गए। मौके पर लगभग 300 किलो महुआ लहन व 1 भट्टी नष्ट की गयी।

 साथ ही सीतलगंज, बसहा चौराहा, भिटौली मोड़ देशी शराब दुकान व पुरवा विदेशी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

  • आबकारी विभाग थाना अजगैन व थाना हसनगंज की संयुक्त कार्यवाही

अमित श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक सर्किल 2 हसनगंज एवं थाना अजगैन पुलिस द्वारा थाना अजगैन अंतर्गत ग्राम सभा कुसुंबी के मजरा लोधौरा मैं आकस्मिक दबिश दी गई दबिश के दौरान गांव के अधिकांश उन घरों को चेक किया गया जहां अवैध शराब मिलने की संभावना थी । चेकिंग के दौरान गांव के पास बनी पुलिया से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही 700 kg लहन पास बने बगीचे से खोज कर नष्ट की गई। प्रमोद सन ऑफ राजपाल को मौके से पकड़ कर सुसंगत धाराओं में थाना अजगैन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके पश्चात आपकारी टीम द्वारा जैतिपुर रोड पर बने कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के पास स्थित अधिकांश ढाबों की अचानक चेकिंग की गई फैक्ट्री के पास स्थित सभी ढाबे गहनता से चेक किए गए, ढाबा मालिकों को निर्देशित किया गया की ना तो अपने ढाबों से वे अवैध शराब बेचे और ना ही किसी को बैठा कर पिलाएं। साथ ही थाना हसनगंज अंतर्गत गिरवर खेड़ा ग्राम में दबिश दी गई, दबिश के दौरान गांव में स्थित परचून की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा आसपास स्थित अधिकांश घरों की चेकिंग की गई। गांव के पीछे बने तालाब के पास से अवैध शराब की कई अड्डों को नष्ट किया गया तथा मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई मौके से प्राप्त लहन तालाब के पास गिरा कर नष्ट किया गया।

कुल 405 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2000 किलो महुआ लहन व अन्य उपकरण मौके पर नष्ट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!