Breaking News

आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

उन्नाव विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा, मय हमराह व पुलिस उपाधीक्षक मोहनलालगंज लखनऊ, आबकारी निरीक्षक मोहनलालगंज लखनऊ व थानाध्यक्ष मौरावां के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम जनवारनखेड़ा में कई घरों में व संदिग्ध ग्राम असरेन्दा में कई घरों में व ग्राम कुटी खेडा की साप्ताहिक बाजार में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 100 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 01अभियोग पंजीकृत किया गया, वहीँ पर मौके पर लगभग 1000 kg लहन व 02 भट्टिया नष्ट की गई।

 दबिश के दौरान शिवकुमारी पत्नी बचचूलाल निवासी चित्ताखेड़ाको शराब बनाते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!