Breaking News

जनपद रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही


उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही--

1- राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा,रमेश सिंह आबकारी निरीक्षक मोहनलालगंज लखनऊ, आनंद पाठक आबकारी निरीक्षक रायबरेली मय आबकारी सिपाही क्षेत्र-4, पुरवा थाना मौरावां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम असरेन्दा में नदी किनारे व कई घरों, व खेतो के किनारे दबिश दी गयी व इसके बाद संदिग्ध ग्राम हिलौली की साप्ताहिक बाजार में व ग्राम लोटना व कोर्टगंज में कई घरों में व ग्राम असगरगंज में नहर किनारे दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 226 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 3 अभियोग पंजीकृत किये गये, वहीँ पर मौके पर लगभग 1200 kg लहन व 3 भट्टिया नस्ट की गई।

 दबिश के दौरान कुसमा पत्नी देशराज निवासी लोटना, मिठाना पत्नी ननकऊ निवासी छोटी गौरी,सुनीता पत्नी सुनील पासी को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराये गये।

 साथ ही हिलौली देशी, विदेशी, बियर दुकानों का स्थानीय थाना मौरावां स्टाफ के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

2- अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज , आबकारी स्टाफ के साथ थाना अजगैन अंतर्गत रामबाग तथा कुसुंबी ग्राम पंचायत के अंतर्गत मजरा लोधौरा गांव में आकस्मिक दबिश दी गई गांव के अंतर्गत कई घरों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बाग से लगभग 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही मौके से 6 कुंटल लहन नहर के पास से बरामद कर नष्ट की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!