तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर पुलिस की पी आर वी 112 पर पलटा तीन पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत एक घायल
उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट
हरदोई उन्नाव सफीपुर मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर पुलिस की पी आर वी गाड़ी पर पलटा सभी पुलिस कर्मी नीचे दब गए सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जे सी बी व क्रेन मंगवा कर नीचे दबे सभी पुलिस कर्मियों को बाहर निकलवाकर गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहा पर चिकित्सक ने तीन पुलिस कर्मियों को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे खबर सुनते ही बी जे पी विधायक भी पहुंचे
कोतवाली सफीपुर की पी आर वी 112 इनोवा गाड़ी नंबर 2908 पर महिला आरक्षी रीता कुशवाहा शशिकला यादव सिपाही आनंद चालक कृष्णेंद्र कौरंदी प्वाइंट से वापस सफीपुर की ओर जा रहे थे हरदोई उन्नाव रोड़ वजीरगंज के पास विपरीत दिशा से आ रहा इंडियन ऑयल का तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया जिसके नीचे सवार सभी पुलिस कर्मी दब गए कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने जाकर जे सी बी व क्रेन मंगवा कर सभी पुलिस कर्मियों को बाहर निकल कर गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहा पर चिकित्सक ने रीता शशिकला चालक कृष्णेंद्र को मृत घोषित कर दिया घायल आनंद को अस्पताल में भर्ती किया गया सूचना मिलते है पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी ए के राय क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर पहुंचे और कहा घटना दुखद है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!