प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने देर संध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार की प्रखंड प्रमुख सविता देवी एवं उप प्रमुख कल्याणी देवी ने बुधवार की देर संध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने बताया कि वह बुधवार की संध्या रात्रि लगभग 8:15 बजे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि जिस समय वह अस्पताल पहुंची उस समय अस्पताल में केवल एक डॉक्टर उपस्थित थे और वह भी कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए ही वहां एक मरीज की जांच कर रहे थे।जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कोरोना गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि अस्पताल में सफाई की व्यवस्था बहुत ही लचर है और इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुय व्यवस्था सुधारने को कहा है।उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर जो रोशनी की व्यवस्था की गई है वह भी पर्याप्त नहीं है।जिस कारण भी यहां आने वाले लोगों को परेशानियां होती हैं।प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों को भी देखा।उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने की का पर्याप्त इंतजाम अस्पताल में नहीं है।जब डॉक्टर ही गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे ऐसे में बेहतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रमुख ने बताया कि वह इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी ली।उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिले के सिविल सर्जन से ही बात करेंगी।इस दौरान प्रमुख के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद सिंह भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!