जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहुत की गयी
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
"सक्षम बिहार- स्वाबलंबी बिहार" अंतर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित" स्वच्छ गांव-समृद्ध" के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण (2021-2022 से 2024 2025) में ग्राम पंचायतों द्वारा चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा राज्य के सभी गांवों को ODF-Plus (खुले में शौच से मुक्ति के स्थाचित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन बनाया जाना है,जिससे राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।आज दिनांक 03.02.2022 को जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति,वैशाली की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहुत की गयी जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (द्वितीय चरण) अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) क अवयव ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,तरल अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं सूचना, शिक्षा एवं संचार तथा क्षमता संवर्धन पर विस्तृत चर्चा की गयी।ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत एवं प्रखंडो से प्राप्त चार-चार ग्राम पंचायतों के कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं अविलंब नियमानुसार कार्य प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया गया।जिसका अनुश्रवण प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष,जिला जल एवं स्वच्छता समिति, निदेशक-सह-सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति,वैशाली/सिविल सर्जन,वैशाली/जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला कृषि पदाधिकारी/जिला कल्याण पदाधिकारी जिला प्रोगाम पदाधिकारी ICDS/ कार्यपालक अभियंता मनरेगा/जिला समन्वयक,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा/जिला सलाहकार ,MLE & MIS/जिला सलाहकार,CB & IEC/जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!