बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों के नहीं पूरा होने के विरोध में हाजीपुर में आक्रोश प्रदर्शन किया एवं मांग संबंधित पत्र कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति,शेखपुरा पटना को भेजा है। पत्र में 102 एंबुलेंस कर्मियों ने लिखा है कि 2020 में पांच दिनों की हड़ताल हुई थी तब कर्मियों को काम से हटा दिया गया था। लेकिन सरकार ने कूटनीति बरतते हुए फिर काम पर बुला लिया था।लेकिन लंबित मांगे पूरी नहीं हो पायी।वार्षिक बेतन बढने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है। छुट्टी के दिनों में काम करने पर अतिरिक्त भुगतान का लाभ भी नहीं दिया जाता। ना ही कभी बोनस ही दिया जाता है। सभी उपस्थित कर्मियों का कहना है कि पूर्व की भांति इस बार भी सरकार आनाकानी करती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलनात्मक रवैया अपनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!