Breaking News

पातेपुर के बिशुनपुर कैजु में भव्य कलश यात्रा के साथ महाशिव पुराण कथा यज्ञ प्रारंभ


वैशाली:
पातेपुर प्रखंड के बकाढ पंचायत के बिशुनपुर कैजु झाजी टोला स्थित नर्मदेश्वर नाथ शिवालय परिसर में सोमवार से नौ दिवसीय महाशिव पुराण कथा प्रारंभ हो गया है। 

यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह यज्ञस्थल से भव्य कलश जुलूस निकाला गया। कलश शोभा यात्रा में गांव और आसपास की 251 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया। यज्ञ स्थल से गाजा-बाजा, दर्जनों हाथी-घोड़े के साथ कलश शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ। भक्ति-भजन, जयकारा लगाते हुए कलश यात्री समस्तीपुर जिले के शबरगंज कोठिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचे। यहां पहलेजा घाट से  दक्षिण वाहिनी गंगा का जल टैंकर से लाकर रखा गया था। कलश में जल भरकर रखे जाने के बाद यज्ञ आचार्य परमानंद शास्त्री के नेतृत्व में वैदिक आचार्यों ने पवित्र गंगा जल को अभिमंत्रित किया। इसके बाद उसी सजधज के साथ वापसी के लिए यात्रा प्रारंभ हुआ। लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय कर कलश यात्री बच्चियां, महिलाएं व सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे। जलकलश को मंदिर के ओसारे पर प्रतिष्ठित करने के उपरांत रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इस दौरान आचार्य परमानंद शास्त्री के मंगलानुशासन में स्थानीय मुखिया मोहम्मद सज्जाद अहमद, जिला परिषद सदस्या रीना चौधरी, नितेन्द्र कुमार झा, अरुण झा, वार्ड सदस्य रानी देवी, नरेंद्र झा, रतन झा, राजीव रंजन झा, रवींद्र कुमार झा, अवधेश झा, प्रवीण झा, लालदेव साह, संजीव झा, जीवेंद्र झा, राघवेंद्र झा, अमर राय, संतोष चौरसिया आदि समेत स्थानीय ग्रामीण भक्तिभाव से आयोजन को सफल बनाने में मुस्तैदी से जुटे रहे। मुख्य आचार्य ने बताया कि शिव पुराण कथा अगले नौ दिनों तक संध्या 06 बजे से रात्री 09 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!