Breaking News

रेलवे की भूमि को अभियान चलाकर कराया गया अतिक्रमण मुक्त


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

सहदेई बुजुर्ग/महनार - सोनपुर बछवारा रेलखंड के महनार रोड रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार को रेलवे की भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।जानकारी के अनुसार महनार के अंचलाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रेलवे के आइओडब्ल्यू विनोद कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी सिंह एवं अन्य पदाधिकारी,पुलिस बल के साथ अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।इस दौरान अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी एवं अन्य दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर खाली कराया गया।आगे-आगे पदाधिकारी और पीछे पुलिस की टोली।अभियान प्रारंभ होते ही रेल परिसर में अफरातफरी मच गई।कई लोग आरजू विनती करते दिखे।लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किसी की भी एक नही सूनी।प्रशासन का कड़ा रुख देखते हुए कई दुकानदारों ने तो स्वत: अपनी दुकान खाली कर झोपड़ी तक हटा ली।उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह का अतिक्रमण अभियान साल में एक-दो बार अवश्य चलाया जाता है।जिसके कारण पूर्व की भांति अब रेलवे की जमीन पर कोई स्थाई अतिक्रमण देखने को नहीं मिलता है।अतिक्रमण के नाम पर अब फुटपाथ पर छोटे-छोटे दुकानदार को छोड़कर बड़े पैमाने पर कोई भी कार्य करने वाले अतिक्रमणकारी अब पहले की भांति दिखाई नहीं दिखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!