महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह वैशाली बिहार
वैशाली, सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकफैज पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत नहीं देने पर उसके सहयोगियों द्वारा मारपीट करने एवं एक महिला के साथ बदसलूकी करने को लेकर सहदेई बुजुर्ग ओपी में पीड़ित महिला द्वारा लिखित शिकायत की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकेयाज गांव निवासी भविक्षण पासवान की पत्नी बबीता देवी ने सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि 8 फरवरी की शाम लगभग 7:00 बजे पंचायत के मुखिया प्रह्लाद पासवान पिता स्वर्गीय दहाउर पासवान उनके घर पर आए और उन्हें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट में आपका नाम आ गया है।30 हजार रुपये देना होगा तब आपको आवास का पैसा मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा।पैसा अभी ही जमा करना होगा।बबीता देवी ने आवेदन में कहा है कि जिस पर उन्होंने कहा कि अभी उनके पास पैसा नहीं है।आरोप लगाया गया है कि उसके बाद वह मेरा हाथ पकड़ कर घर के पीछे ले जाकर अश्लील हरकत करने लगे और कहा कि हम जो कहते हैं अभी करना होगा।विरोध करने पर मुंह पकड़ लिया।किसी तरह पीछे से भागकर दरवाजा पर आकर हल्ला किया।जिसके बाद अगल-बगल के लोग आए और उसे पकड़ लिया।कुछ देर में शोर-शराबा सुनकर बिट्टू पासवान पिता प्रह्लाद पासवान,रमेश पासवान पिता दहाउर पासवान,पप्पू पासवान,कंचन पासवान पिता रमेश पासवान एवं चंद्रमोहन पासवान पिता उमेश पासवान और पांच अज्ञात लोग आए और प्रह्लाद पासवान को छुरा कर ले गए।आरोप लगाया गया है कि उसके बाद उनको सब मिलकर हरवे हथियार से लैस होकर उनके साथ मारपीट किया।मारपीट के क्रम में वह उनका कपड़ा भी खुल गया।जिससे उसकी आबरू पर खतरा पैदा हुआ।शिकायत में लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि घटना को लेकर लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है।इसकी जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!