जदयू एमएलसी खालिद अनवर का जन्दाहा में जोरदार स्वागत
हाजीपुर(वैशाली)समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी जाने के क्रम में जदयू एमएलसी खालिद अनवर का कार्यकर्ता व नेताओं ने जन्दाहा बाजार स्थित अंबेडकर चौक वाया नदी पुल के नजदीक माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर अबूबकर सिद्दीकी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद निसार,मोहम्मद साबिर,नूर ऐन शैख,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद आसिफ अता,इंजीनियर मोहम्मद तौकीर अख्तर,मोहम्मद अमीर खुसरो आदि समेत दर्जनों कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।वहीं समस्तीपुर जिले के हलई मस्जिद के नजदीक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जदयू एमएलसी खालिद अनवर का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मोहम्मद मेराजुद्दीन,मुस्तफा कमाल,मोहम्मद अलाउद्दीन,मोहम्मद निजामुद्दीन,मोहम्मद सोनू,मोहम्मद असगर अली,मोहम्मद असलम,मोहम्मद हसीब,मोहम्मद सलीम,कारी असगर,मोहम्मद अयान आदि समेत दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे।इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए
एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।यह सरकार निष्पक्ष तौर काम कर रही है।अल्पसंख्यक को योजनाओं के द्वारा लाभ दिया जा रहा है।सरकार बिहार के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!