गरीबों और असहायों के हृदय में ईश्वर विराजते है : नंदकिशोर
- 61 निर्धन,असहाय और दिव्यांगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
वैशाली: निर्धन एवं असहायों के हृदय में ईश्वर विराजते है ये बातें श्री विष्णु नाट्यकला परिषद सेहान के मुख्य कर्ताधर्ता नंदकिशोर आर्ट ने चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न गाँवो में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले निर्धन,असहाय और दिव्यांगो के बीच कंबल वितरित करते हुए कहीं।श्री नंदकिशोर ने कहा की हमारी संस्था हर विषम परिस्थितियों के बीच समाज के निचले पायदान पर गुजर-बसर करनेवाले लोगों को तन-मन-धन से सहयोग हेतू सदैव तत्पर रही है साथ ही साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्र कर ब्लड बैंको को सौंपती है ताकि जरूरतमंद लोगों को ससमय रक्त मुहैया करायी जा सके।मौके पर रक्तवीर दिलीप कुमार सिंह,आशीष कुमार,बैद्यनाथ कुशवाहा, ब्रजकिशोर कुमार,प्रियांशु राणा,प्रशांत सिंह, डाँ.हर्षवर्धन, सुधीर कुमार, रघुवंश कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!