राघोपुर में आवास योजना में घोर अनियमितता
वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट
राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर करारी पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप सिंह एवं डेढ दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर ललन कुमार चौधरी को दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि जुड़ावनपुर करारी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता है। साथ ही आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक एवं पंचायत प्रधान द्वारा लाभुकों की सूचि में जोड़ घटाव का गोरखधंधा चल रहा है। सूचि में जिन लाभुकों को आवास की जरूरत है उनका नाम हटा दिया गया है। यानि जिनका घर फूस का है उसे पक्का मकान एवं जिनका पक्का मकान है उसे फूस का दर्शाया गया है। जुड़ावनपुर में धांधली चरम सीमा पर है। क्योंकि जिन ग्रामीणों को आज तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है उन्हे भी सूची के बाहर फेंक दिया गया है। नये सूची में लगभग 763 लाभार्थी का नाम है जिनमें 600 लाभार्थी के पास पक्का मकान है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन किया है कि आवास योजना के सूची में घपलेबाजी की जांच करवाई जाए और आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सही सूची तैयार की जाए। साथ ही जब तक इसकी जांच पड़ताल और नयी सूची न आए तब तक आवास योजना के लाभ को सथगित रखा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!