Breaking News

जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

सहदेई बुजुर्ग/महनार - हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर नगर परिषद महनार क्षेत्र के अंतर्गत इशाकपुर में सड़क की जर्जर हालत के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।रविवार को पुनः एक इलेक्ट्रिक रिक्सा पलट गया।जिससे आधा दर्जन लोग जख्मी हुय।इस सड़क की मरम्मती के लिए आम आदमी की कौन कहे अधिकारियों की गुहार तक भी नही सुनी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर नगर परिषद महनार क्षेत्र के अंतर्गत इसाकपुर में लगभग 20 मीटर की दूरी में सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।सड़क पर लगातार बह रहा था।कीचड़ और जलजमाव के कारण बने बड़े-बड़े गड्ढे को मरम्मत के नाम पर ईट भरकर किसी प्रकार सड़क को पैदल चलने के लायक बनाया गया है।लेकिन इस कारण समस्या घटने के बजाय और बढ़ गई है।आए दिन पैदल चलने वाले एवं दो पहिया,तीन पहिया वाहन सहित वाहन से चलने वाले लोग यहां गिरकर घायल हो रहे हैं।रविवार को भी एक इलेक्ट्रिक रिक्सा यहां पलट गया।जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आई।मौके पर उपस्थित लोगों ने रिक्सा को उठाया।

उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बड़ी-छोटी गाड़ियां चलती रहती है।सभी को यहां परेशानियां होती हैं।स्थानीय लोग बार-बार अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मति की गुहार लगा चुके हैं।लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।वही दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में महनार के एसडीओ सुमित कुमार ने भी इस सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर डीएम को पत्र लिखा था।जिसमें कहा गया कि सड़क की मरम्मत नहीं होने की स्थिति में कानून व्यवस्था की समस्या भी पैदा होने की संभावना जताई थी।बताया गया कि यह सड़क कार्यपालक अभियंता वैशाली पथ प्रमंडल हाजीपुर द्वारा निर्मित है।इस सड़क की मरम्मती के लिए अनुमंडल स्तरीय सड़क के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार संबंधी एसडीओ की समीक्षात्मक बैठक में 6 अक्टूबर 2021 को कार्यपालक अभियंता वैशाली पथ प्रमंडल द्वारा प्रतिवेदित किया गया था,कि इस तरह का सड़क ओपीआरएमसी योजना द्वारा संधारित की जा रही है।सड़क में सरफेस रिनुअल नवंबर माह तक कर लिया जाएगा।लेकिन सड़क का मरम्मत ही कार्य नहीं करवाते हुए सहायक अभियंता वैशाली पथ प्रमंडल हाजीपुर द्वारा दिसंबर 2021 में बताया गया कि 1 नवंबर 21 को इस सड़क का स्थानांतरण कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल बिहारशरीफ को कर दिया गया है।जिस कारण सड़क में वैशाली पथ प्रमंडल हाजीपुर के द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया जा सकता है।उन्होंने डीएम से अनुरोध किया था कि सड़क की मरम्मत कार्य कराने हेतु कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल बिहारशरीफ को निर्देशित करने की कृपा की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!