50 दिव्यांगो के बीच कम्बल का वितरण
वैशाली: क्षेत्र के पिरोई पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय छितरौली के प्रांगण में जदयू द्वारा दिव्यांगो एवं असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया।बताते चले कि गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय छितरौली के प्रांगण में जदयू के सौजन्य से करीब 50 असहाय दिव्यांगो के बीच कम्बल वितरण किया गया।जदयू नेता सुनिल कुमार सुमन के संचालन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि सरकार समाज के हर जरुरत मंद लोगों तक सुविधा पहुचाने को प्रतिबद्ध है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा।मौके पर वैशाली विधानसभा जदयू नेता सह विधानसभा प्रभारी बोचहां पंकज पटेल, गोरौल उप प्रमुख रोहित कुमार, पुर्व उप प्रमुख संजय प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, सरपंच दरोगा सिंह, रविकांतमणि, सहित अन्य लोग मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!