Breaking News

वैशाली थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक


वैशाली जिला ब्यूरो एवं संतोष कुमार की रिपोर्ट

वैशाली थाना परिसर में प्रखण्ड प्रमुख शैलेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संम्पन हुई ।बैठक में थानाध्यक्ष सजंय कुमार ,अंचलाधिकारी गौरव कुमार सहित जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में गतबर्ष कुल 143 जगहों पर पूजा के लिए मूर्ति स्थापित किया गया था ।उम्मीद है इसबार भी इतनी जगह पर पूजा अर्चना होगी ।सभी को करोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है ।कहीं भी डीजे नहीं बजाना है । थाना क्षेत्र में कुल 43 डीजे है ।सभी को इस आशय का नोटिस भेजा गया है। साथ हीं इनपर धारा 107 की कारवाई की गई है । जतकौली के सरपंच ने कुछ दिनों पूर्व चिंतामणि पुर में ,मदरना के उप मुखिया सतीश पासवान ने मदरना ,एवं महम्मदपुर के मुखिया ने अपने क्षेत्र महम्मदपुर में तीन बर्ष पूर्व हुई घटना की चर्चा करते हुए पुलिस गश्त की मांग की । थानाध्यक्ष ने बताया कि थानाक्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है ।जहां पुलिस गश्ती दल घूमती रहेगी ।अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी मूर्ति सूर्यास्त के पूर्व बिसर्जन करना होगा ।प्रखंड प्रमुख शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकारी व्यवस्था के साथ हमें भी मिलकर कार्य करना है ताकि वैशाली के गरिमा के अनुरूप पूजा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!