Breaking News

दांतों से 125 किलो वजन उठाने वाले रंजन का मनाया गया जन्म दिन


वैशाली:
हम अगर बात करें प्रतिभा की तो प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती और यह किसी भी शख्स में हो सकती है। आज हम बात कर रहे हैं वैशाली के एक ऐसे लाल की जिसने दांतों से 125 किलो का वजन उठा कर वैशाली ही नहीं बिहार राज्य का नाम रौशन किया है। उनका नाम है रंजन कुमार ,पिता का नाम राजकुमार पंडित और माता का नाम सुनीता देवी है। घर भगवानपुर प्रखंड के बिठौली में है और पिता किसान है।

 आज माघ शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा है और रंजन के लिए भी खास दिन है। क्योंकि आज के ही दिन रंजन का जनम हुआ था। यह बात पता लगी लालगंज प्रखंड के सिरसा पंचायत के समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह को और अपने मित्रों रवि ओबेराय,विजय कुमार,मनीष चौहान,रंजन टीचर ,गौतम सिंह,चंदन सिंह शाका,जिला परिषद आशुतोष दीपू को बुलाकर रंजन का जनम दिन मनाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। अभी फिलहाल इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में रंजन का नाम दर्ज है। आगे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने की तमन्ना है। जिसके लिए उपस्थित सज्जनों ने दिल से दुआएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!