मुखिया अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया
वैशाली: पातेपुर के बरडीहा तुर्की पंचायत के धनौतिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मुखिया रंजना देवी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित आमसभा में पंचायत के विकास योजनाओं के साथ साथ समाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन, विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, आदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई तथा सुचारू रूप से किरयांनवयन को लेकर अहम प्रस्ताव लिए गए आम सभा में उपस्थित पंचायत वासीयों को सम्बोधित करते हुए मुखिया रंजना देवी ने कहा कि सरकार से पंचायत के चौदहमुखी विकास के लिए मिलने वाली राशि का प्रदरशिता के साथ सद उपयोग होगा कोई भी जाती वर्ग के साथ भेदभाव नहीं होगा उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत खुंनश मनमोटाओ से परे होकर पंचायत के विकास में सहयोग करने की अपील की आमसभा में मुख्य रूप से पंचायत सचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र चौधरी,उप मुखिया रेखा देवी,उप सरपंच राजेश्वर राय, रोजगार सेवक मिथलेश कुमार, वार्ड सदस्य सुंदेशवरी देवी,सरीता कुमारी, सुबोध राय, राजेंद्र सहनी, अमरेश कुमार, मनोज राम,रिंकी कुमारी, सकिंदर राय, प्रियंका कुमारी,मंजु देवी,मीणा देवी, शांति देवी, आदि के साथ ही विकास मित्र, किसान सलाहकार, आदि के साथ ही ग्रामीण श्रीकल राय,रामदास राय, एवं भारी संख्या में पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!