Breaking News

शिक्षक नियोजन पत्र वितरण


वैशाली: 
नगर परिषद कार्यालय महुआ में आज दिनांक 23 . 02.2022को शिक्षक नियोजन के तहत 8 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र नियोजन इकाई सचिव श्री गुरु शरण नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिसमें खुशबू कुमारी npsमहुआ सिंह राय जयमाला कुमारी, ums महुआ सिंह राय प्रतिभा कुमारी umsमहुआ सिंह राय गीता मध्य विद्यालय महुआ कन्या उषा कुमारी जीपीएस महुआ हिंदी किरण कुमारी यूएमएच महुआ सिंह राय पूर्वी सपना कुमारी यू एम एस महुआ सिंह राय पश्चिमी दीपिका कुमारी एनपीएस महुआ मुकुंदपुर इन सभी को नियोजन पत्र दिया गया वही बीआरपी महुआ डॉक्टर आलोक कुमार राजीव रंजन सतेंद्र कुमार अमित कुमार नियोजन में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!