Breaking News

7 करोड़ 50 लाख की लागत से 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग की जगह 7 करोड़ 50 लाख की लागत से 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।इसके अलावा प्रखंड के तीन पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर का निर्माण भी 75-75 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जहां पर सहदेई बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत है।उस स्थान पर बिहार सरकार के बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए रंजन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है।जानकारी के अनुसार 7 करोड़ 50 लाख की लागत से 60×45 स्क्वायर मीटर भूमि में 30 बेड के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन 50×35 मीटर के व्यास में होगा।बताया गया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राउंड फ्लोर के अलावे दो फ्लोर होगा।जिसमें रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था से लेकर लैब,डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य कार्यालय भी संचालित हो सकेगा।वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग परिवार नियोजन समिति के भवन में कार्य कर रहा है।बताया गया कि जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा तब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग बगल में स्थित एनएम प्रशिक्षण सह छात्रावास भवन में संचालित होगा।वही प्रखंड के सुलतानपुर,बाजीतपुर कस्तूरी एवं मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र की जगह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण 75-75 लाख रुपये की लागत से कराया जाना है।इसके लिए सहदेई बुजुर्ग के अंचल अधिकारी के द्वारा सुलतानपुर में 0.07 डिसमिल एवं वाजितपुर चकस्तूरी और मजरोहि उर्फ सहरिया में 0.11 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया गया है।बताया गया कि 30×25 मीटर भूमि के व्यास में यह हेल्थ एंड वेलनेस बनाया जाएगा।इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावे एक फ्लोर और होगा।यहां भी डॉक्टरों के बैठने से लेकर हॉल एवं मरीजों के जांच सहित अन्य कमरे होंगे।साथ ही शौचालय आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण भी बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा ही कराया जा रहा है।इस कार्य को भी रंजन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण के लिए रंजन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भूमि की माफी कराकर उसके सीमांकन का कार्य कराया जा रहा है।वही सुल्तानपुर में जहां भूमि दी गई है वहां बड़ा सा गड्ढा होने के कारण निर्माण में कठिनाई होने की संभावना है।इस कारण यहां निर्णाण देर से प्रारंभ हो सकता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने से प्रखंड के लोगों में भारी उत्साह है।लोग अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब यह भवन बनकर तैयार होगा।वहीं दूसरी ओर प्राथमिक वर्तमान में संचालित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को तोड़े जाने का मामला भी अभी अधर में लटका हुआ है।बताया जा रहा है कि रंजन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भूमि को खाली कराने को कहा गया है।जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जिला के सिविल सर्जन से वर्तमान अस्पताल भवन को तोड़े जाने के संबंध में मार्गदर्शन की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!