Breaking News

आवेदको के मूल प्रमाण - पत्रों का मिलान हेतु तिथि निर्धारित।


वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

हाजीपुर:- आई० सी० डी० एस०, निदेशालय, बिहार पटना द्वारा आमंत्रित किये गये ऑनलाईन आवेदन पत्रों के आलोक में अभ्यार्थि द्वारा वर्णित योग्यता, अनुभव इत्यादि के आधार पर आई० सी० डी० एस० निदेशालय द्वारा तैयार की गयी औपबंधिक मेधा सूची से राष्ट्रीय पोषण मिशन (NNM) अन्तर्गत अनुबंध अधारित प्रखण्ड परियोजना सहायक के पद के लिए शेष बचे क्रमांक 81 से 148 तक के अभ्यार्थियों का दिनांक 14.02.2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) अन्तर्गत अनुबंध आधारित जिला प्रोग्राम समन्वयक के पद के लिए क्रमांक 01 से 49 तक एवं जिला प्रोग्राम सहायक पद के लिए क्रमांक 01 से 55 तक के अभ्यार्थियों का दिनांक 15.02.2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मूल प्रमाण - पत्रों का मिलान हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!