दो बाईक हुई चोरी,वैशाली थाने पर दिया आवेदन / मद्य निषेधात्मक कार्रवाई में तीन गिरफ्तार
- दो बाईक हुई चोरी,वैशाली थाने पर दिया आवेदन
वैशाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदरना पंचायत में दो बाईक एक चोर चोरी कर ले गये। चोरी का मामला मदरना के निवासी विजय कुमार के दरवाजे पर का बताया गया है। इस मामले में संजीत कुमार पिता उमेश कुमार ग्राम विशुनपुर पलटू ने दो मोटर साईकिल चोरी की तहकीकात के लिए वैशाली थाना पर आवेदन दिया है। एक मोटरसाईकिल संजीत कुमार के नाम से है जो टीवीएस आपाचे बताया गया है। वहीं दूसरा बाईक हीरो एच एफ डिलक्स है जो संजय शर्मा पिता उमेश ठाकुर के नाम से है। दोनों बाईक चोरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए वैशाली थाना पर आवेदन दिया गया है।
- मद्य निषेधात्मक कार्रवाई में तीन गिरफ्तार।
खबर लालगंज से है जहां थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से मिली खबर के मुताबिक मद्य निषेध अभियान को जारी रखते हुए एक बार फिर हुई कार्रवाई में तीन ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पहला का नाम मनोज पासवान पिता रामनरेश पासवान बेदौली निवासी,दूसरा का नाम बैद्यनाथ सहनी पिता भानू सहनी बलहां निवासी एवं तीसरा विनोद राम पिता जगनारायण राम बसंता बताया गया है। इस कार्रवाई में दो लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया है और गिरफ्तार सभी तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!