Breaking News

छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिनिधियों से एनडीए के पक्ष में वोट करने को की अपील


वैशाली: 
स्थानीय निकाय वैशाली से एनडीए के उम्मीदवार भूषण कुमार राय द्वारा वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायतवार सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान सहदेई प्रखंड के नयागांव पूर्वी पंचायत में प्रखंड प्रमुख पति अभिमन्यु राय की अध्यक्षता एवं रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह के संचालन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित कर कहा कि एनडीए एकजुट है और होने वाले चुनाव में एनडीए की जीत तय है। हमलोग लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं सारे लोग एनडीए के पक्ष में हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार को सड़क से सदन तक आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा भूषण कुमार राय को स्थानीय निकाय से विधान परिषद सदस्य का प्रत्याशी बनाया गया है, सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देकर सहयोग किए जाने का पुरजोर अपील किया। इस दौरान छात्र रालोजपा के बिहार प्रभारी विशाल कुमार,छात्र रालोजपा वैशाली जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन,मो जावेद, शत्रुघ्न चौधरी, राजीव सिंह,रमन राय, कामेश्वर राय, कर्पूरी ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!