नए वार्ड सचिवों के चयन में हो रही है धांधली
हाजीपुर(वैशाली)सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड में नये सिरे से वार्ड सचिव का चयन करने का आदेश पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किया गया था।जिसमे वार्ड सभा करते हुए वार्ड सचिव का चयनित करना है लेकिन सरकार के दिशा निर्देश का खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए अपने चेहते लोगों या परिवार के वैसे सदस्यों का वार्ड सदस्य चयनित किया जा रहा है जिससे अपने मन मुताबिक योजनाओं व राशि को आसानी से बन्दरवाट हो सके और कागज के पन्नों पर खानापूर्ति कर उस योजनाओं के राशि का गुपचुप तरीके से डकर जाए।सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में कुल 301 वार्ड सदस्य है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिक्तर वैसे वार्ड सदस्य हैं जो गुपचुप तरीके से वार्ड सचिव का चयन कर रहे है या सिर्फ खनापूर्ती करते हुए वार्ड सदस्य जो चेहते या पारिवारिक सदस्यों या जो गुपचुप तरीके से पैसे देकर वार्ड सचिव के चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए वार्ड सदस्य को मोटी रकम दे रहे हैं।इस तरह से चुनाव वार्ड सचिव का हो रहा है।जिससे कहीं ना कहीं समाज के विकास और क्षेत्र की विकास में बाधक बनेगी साथ ही योजनाओं एवं पैसे की बंदरबांट खुलकर होगी।ऐसे में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के अधिकारी व पंचायतीराज विभाग के साथ सुशासन बाबू को हो रहे वार्ड सचिव के चयन को लेकर गंभीरता से इस पर अंकुश लगाएं अन्यथा धरातल पर काम कम,कागज के पन्नो पर विकास ज्यादा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!