Breaking News

रंग कर्मियों ने कैंडल जलाकर स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि


वैशाली महुआ
: स्वर सम्राज्ञी और राष्ट्र की धरोहर लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही रविवार को यहां लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। जगह जगह लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने स्वर कोकिला के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि देश एक बड़े धरोहर को खो दिया है। 

यहा पानापुर कनकटा चौक पर रंग कर्मियों ने कैंडल जलाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। यहां तारक, जयनाथ बाबू, राकेश लाल यादव, बॉबी अलबेला, पवन परदेशी, विनय बिहारी, अमित प्रीत, दीपक देहाती, अजीत पप्पू, धीरज धड़कन, अर्जुन प्रेमी, विकी बवाली, विकी बेदर्द, प्रकाश परवाना, विजय दीवाना, अजीत अनुराग, मनीष मार्शल, अविनाश यादव, तान्या राज आदि थे। उधर मधौल में रंगकर्मी अशोक अकेला के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। महुआ के पातेपुर रोड स्थित आरती हॉस्पिटल पर डॉ केसी विद्यार्थी के नेतृत्व में डॉ महेश चौधरी, डॉ नवीन कुमार, डॉ बी दयाल सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ एसी जयसवाल, डा अरुण कुमार, डॉ मो शमीम, डॉ आरपी सिंह, डॉ उदय शंकर, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी। कन्हौली में रंगकर्मी प्रो विनोद पटेल, प्रो वेद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। उधर डोगरा, सरसईं, रानीपोखर, डुमरी सेहान में अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वर सम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!