लाभुक मकान नहीं बनवाएंगे तो होगा एफ आई आर
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
वैशाली प्रखंड के बीडियो रजत किशोर सिंह ने पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि प्रखंड भर में 237 लाभुकों ने गृह निर्माण में तेजी नहीं लाया है। जिन लाभुकों ने मकान निर्माण में सुस्त रवैया अपना रहे थे उनको जागरुक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। साथ ही मकान निर्माण पूर्ण करने हेतु नोटिस भी भेजवाया गया था। लेकिन लाभुकों ने मकान निर्माण पूर्ण नहीं कराया एवं नोटिस पर भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। वैसे लाभुकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस करने हेतु अंचलाधिकारी वैशाली से अनुशंसा की गयी है। इसमें प्रावधान है कि सर्टिफिकेट के अंतर्गत या तो लाभुक मकान निर्माण करायें या 18% ब्याज सहित राशि वापस करें। नहीं तो एफ आई आर भी हो सकता है और कुर्की जब्ती भी की जा सकती है। इसकी शुरूआत हो चुकी है और जतकौली के लगभग 25 लाभुकों से शुरूआत की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!