आम सभा मे पंचायत विकाश की ली गयी योजनाये
वैशाली: महुआ प्रखण्ड क्षेत्र के रूसुलपुर मोवारक पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता रूसुलपुर मोवारक पंचायत के वर्तमान मुखीया विजय पासवान ने की. इसमें पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने अपने वार्ड की समस्या से अवगत कराया । सभा में सात निश्चय योजना के अंतर्गत सड़क पक्कीकरण , तालाब की सफाई , कुआं की सफाई , नया तालाब का निर्माण , जलजीवन हरियाली योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , फेज 2 के तहत लोहिया शौच बिहार योजना आवास योजना , सोख्ता योजना , डस्टबिन योजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई । वार्ड सदस्यों को बताया गया कि अपने - अपने वार्डों की योजनाओं को आमसभा में बताये.इस मौके पर पंचायत सचिव शंकर पासवान,मुखिया विजय पासवान, नेता सुवोद यादव,रघुवंश राय, विपीन कुमार, अवधेश राय, वैध नाथ राय, उपमुखिया पति संतोष राय, राज मंगल यादव,भाजपा नेता शिव चन्द्र राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!