आतंकी हमले में शहीद जवानों को सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
सहदेई बुजुर्ग - 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर मना रहे सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर शहीद हुए वीर जवानों को की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया।इस दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया व कैंडल मार्च निकाल कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक इस धरती पर सूरज-चांद और सितारे रहेंगे तब तक वीर शहीदों का नाम अमर रहेगा।कहा कि ऐसे ही वीर जवानों के कारण आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सभी अपने अपने घरों में आराम से बिना किसी फिक्र के सो रहे हैं।इस कैंडल मार्च में दर्जनों की संख्या में छात्र शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!