Breaking News

नैयाडीह पंचायत के मुखिया की अथक प्रयास से किया जा रहा नि: शुल्क ऑखो का ऑपरेशन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल // नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री एतवारी यादव के अथक प्रयास एवं नव भारत जागृति केंद्र देवघर झारखंड के द्वारा पिछले एक माह पूर्व से लगातार सोनो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर आम जनों की ऑखो का इलाज व मोतियाबिंद मरीजों की ऑखो का नि: शुल्क ऑपरेशन जारी है । शुक्रवार को छुछनरिया पंचायत अंतर्गत भगवाना एवं छाताकरम गांव में शिविर आयोजित की गई , जहां पर देवघर से आए चिकित्सकों के द्वारा 49 मरिजों का ऑखो की जांच की गई , जिसमे कुल 16 मरीजों का मोतियाबिंद पाया गया । मोतियाबिंद पाये गये सभी मरीजों का सफल ऑपरेशन के लिए नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव के द्वारा उनके निजी खर्च पर वाहन के द्वारा देवघर भेजा जायेगा । ज्ञात हो कि मुखिया प्रतिनिधि श्री एतवारी यादव के द्वारा पिछले एक माह पूर्व से लगातार जारी ऑखो का ऑपरेशन के लिए अब तक सेंकड़ों मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा जा चुका है । ऑपरेशन कराकर आये सभी मरीजों ने मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव को बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!