Breaking News

कुर्था बाजार में नहीं मिल रहा है नल जल योजना का लाभ






 जिला ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 


अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना का लाभ कुर्था वासियों को नहीं मिल रहा है, नल जल योजना के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है, करीब 15 दिन से दीपा टू धीरा धीरा पानी नल से निकलता है जिसे कुर्था वासियों का पानी की आपूर्ति बाधित है, यहां के ऑपरेटर भी मनमानी करता है मैंने उससे बात करना चाहा पीएचडी कार्यालय में गया तो हाथ कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं थे, मैंने कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता यही स्कूटी पीएचडी विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात करना चाहा सभी का मोबाइल स्विच नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था, जल की आपूर्ति नहीं होने से कुर्था वासियों में गहरी मायूसी है एवं जिला प्रशासन से मांग किया जाता है कि जल्द से जल्द पीएचई dविभाग द्वारा जलापूर्ति जो बाधित है उसे तो निश्चित पूर्ति किया जाए, इस अवसर पर सुदर्शन शाह नीतीश कुमार कलावती देवी वीरेंद्र प्रसाद धनंजय कुमार श्याम सुंदर कुमार नीतू देवी उपेंद्र कुमार आरती देवी बबली देवी धनंजय कुमार राजेंद्र प्रसाद राम विनय यादव राम एकवाल मिस्त्री, राजेंद्र साहू प्रिंस कुमार अंडा, धीरज कुमार सभी कुर्था ग्राम वासियों ने जल्द से जल्द कुर्था बाजार में जलापूर्ति को बहाल करने की मांग जिला प्रशासन एवं पीएचडी विभाग के वरीय पदाधिकारी से किया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!