आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई का आयोजन।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल प्रखंड के सोंधो दूल्ह पंचायत सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई का आयोजन किया गया. गोद भराई का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी प्रभा ने करते हुय कहा कि
गोद भराई का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को भगाना है और सुपोषण के प्रति लोगो को जागरूक करना है. हर आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई का आयोजन किया जाता है.
शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओ को विभिन्न प्रकार के फल देकर गोद भराई किया गया.
गर्ववती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान खान पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. उसे अपने आहार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया
,
कुपोषण से होने बाली बीमारियों की जानकारी भी दी गयी. धात्री मां को भी अपने सेहत पर ध्यान देनी की बात कही गयी. कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका विमला कुमारी ,रजनी कुमारी, सेविका रजनी प्रभा,सीता कुमारी,रशीदा बेगम ,रीना कुमारी, सरोज कुमारी, विना सिन्हा, रजनी प्रभा, मंजू कुमारी रीता देवी,नगीना देवी,विद्यापति देवी ,सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!