Breaking News

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है रेनबो रूट कान्वेंट स्कूल






जिला ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल // जिले के कुर्था प्रखंड में टॉप रैंकर लाने वाले रूट्स क्लासेस पहले पढ़ें उसके बाद समझे, बढ़ती महंगाई एवं लॉकडाउन के कारण विवादों की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा था जिससे बच्चों को पढ़ाने में समस्या हो रही थी इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से रूट क्लासेस के डायरेक्टर अविनाश सर के द्वारा गरीबों के लिए जो पैसे के चलते अपने बच्चे को शिक्षा नहीं दे पा रहे उनका वह निशुल्क फ्री एडमिशन फ्री में ड्रेस फ्री में किताब एवं बेस्ट शिक्षा देने का प्रयास संस्था के निदेशक अविनाश सर प्राचार्य संतोष कुमार व्यवस्थापक रवि रंजन कुमार द्वारा कुर्था में चर्चा का विषय बना हुआ है, संस्था का उद्देश्य गरीबों दलितों पीड़ित शोषित मजदूरों को समाज कल्याण की ओर बढ़ावा देना किस बढ़ती महंगाई में आज में बच्चों को पढ़ाना बहुत ही गरीबों के लिए मुश्किल बड़ा काम है इस मुश्किल को दूर करने के लिए संस्था के डायरेक्टर अविनाश सर ने एक बहुत बड़ा पहल किया गया है, अब तक सैकड़ों गरीबों परिवार को मुफ्त में एडमिशन किया जा चुका है एवं रूट्स क्लासेस में करीब 600 बच्चों को वह पढ़ा रहे हैं, रेनबो कान्वेंट पब्लिक स्कूल जो इंग्लिश मीडियम स्कूल है बेनीपुर रोड पशु चिकित्सालय के सामने पानी टंकी के नजदीक कुर्था अरवल में अवस्थित है इस संस्था का उद्देश्य गरीब परिवारों को सेवा करना है, संस्था के पास पढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभवी शिक्षक हैं हमारे पास बच्चों को आने जाने की बहन की भी सुविधा है आप अपने बच्चे की अच्छी शिक्षा और उज्जवल भविष्य बनाने के लिए जल्द ही कार्यालय में संपर्क करें, सुनहरा अवसर का फायदा उठाएं, अब तक संस्था द्वारा टॉप रैंकर में रूट्स क्लासेस का लाने का एक सफल प्रयोग है रूट क्लासेस सफलता का नियम है क्लास 8 से 9th 10th 11th 12th का नामांकन जारी है, परीक्षा प्रार्थनीय है ।


जिला ब्यूरो प्रमुख का रिपोर्ट अरवल कुर्था

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!