बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तैयार की जा रही रणनीति
वैशाली: रिपोर्ट संतोष कुमार//लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान पंचायत में आज मंगलवार के दिन एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का स्थान भटौली भगवान पंचायत के मुखिया मुकेश साह के दरवाजे पर रखा गया था। जहां लालगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। बैठक में एनडीए प्रत्याशी रालोजपा के भूषण कुमार के पक्ष में वोट के लिए और समर्थन के लिए गहन बातचीत किया गया। भूषण कुमार एम एल सी की सीट के लिए आगामी एम एल सी के चुनाव के भावी प्रत्याशी हैं। बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भूषण कुमार को समर्थन देने के लिए अपील किया गया। बैठक में लालगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह रालोजपा के युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान,जदयू प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ कुशवाहा,बड़े लाल श्रीवास्तव,गणेश सिंह,रवि तिवारी,पूर्व मुखिया रिन्टू सिंह,नरेश यादव जैसे दिग्गज जनप्रतिनिधियों ने कई घंटों तक भूषण कुमार को समर्थन के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किये।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!