एक दिया स्वर कोकिला लता दीदी के नाम
बिक्रमगंज(रोहतास)। रविवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी बाजार पर संध्या 7 बजे युवा नेता नीरज तिवारी और समस्त गोडारी ग्राम वासियों के तरफ से स्वर कोकिला लता दीदी का भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । नीरज तिवारी ने कहा कि आज भारतीय संगीत जगत में एक युग का अंत हो गया । उन्होंने कहा कि लता दीदी के संदर्भ में उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं था । उन्होंने कहा कि उनकी गरिमा हिमालय की तरह है । 51 स्वर की देवी सरस्वती की बेटी का आज उनके पास मिलन हुआ । आज स्वर्ग में देवता लोग भी खुश होंगे कि उनके पास लता दीदी जैसे महान दिग्गज आत्मा का परमात्मा से मिलन हुआ । इस संदर्भ में पप्पू तिवारी ने कहा कि लता दीदी की गरिमा उनके 83 राष्ट्रीय पुरस्कारों से आकी जा सकती है । राजू मिश्रा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनों की राष्ट्रीय शोक मना कर जो लता दीदी के संदर्भ में किया , उनकी गरिमा को और बढ़ा दिया है ।उसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिए और साथ ही साथ सिंगर बंगाली बाबू ने लता दीदी को याद करते हुए उनकी लोकप्रिय देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी इस गाने के माध्यम से लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित किए । मौके पर युवा नेता (पूर्व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष) नीरज तिवारी, पप्पू तिवारी , राजू मिश्रा, अशोक तिवारी, प्रकाश तिवारी, गायक बंगाली बाबू, वार्ड सदस्य ललन सोनी, मुखिया पासवान, मनु पासवान, सोनू गुप्ता ,रितिक तिवारी ,नेपाली बाबू ,विकास पांडेय , सोहागी, शिशु दूबे , आयुष मिश्रा सहित समस्त ग्रामीण थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!