Breaking News

अज्ञात गाड़ी से ठोकर लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट //हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एन एच 22 मुख्य मार्ग पर गोरौल थानां क्षेत्र के महमदपुर दरिया गांव के निकट किसी अज्ञात गाड़ी से ठोकर लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है

. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे का बताया जा रहा है , 

मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के वालीशपुर गांव निवासी 60 वर्षीय अरुण कुमार साह बताया गया है.

 मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और हमेशा इधर उधर भटकते रहता था

. इसी दौरान किसी बड़ी गाड़ी ने उसे रौद दिया. हालांकि गाड़ी की पहचान नही हो सकी है. सुबह सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो इसकी सूचना गोरौल थाना को दिया

सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया


.महमदपुर दरिया के आसपास सैकड़ो बड़ी बड़ी ट्रक एफ सि आई की  खद्यान्न लदकर खड़ी रहती है,जिस कारण रात्रि में आने जाने बाली गाड़ियों का संतुलन बिगड़ जाता है. 

सतुंलन बिगड़ने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिसके कारण अब तक दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा गए

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!